Agra News : 25 year old died after car driver open gate in Agra #agra
आगरालीक्स …दर्दनाक, आगरा में ताज व्यू चौराहे के पास कार का अचानक से गेट खोलने से युवती की मौत, मुकदमा।

आगरा के बोदला निवासी 25 साल की खुशबू अपने भाई बीकेश और दो साल के बेटे के साथ बाइक से मायके बमरौली कटारा आ रही थी। ताज व्यू चौराहा, फतेहाबाद रोड पर बाइक के बराबर में चल रही कार का अचानक से ड्राइवर ने गेट खोल दिया। कार का गेट बाइक से टकराया, इससे बाइक अनियंत्रित हो गई। वीकेश के साथ ही बाइक पर बेटी खुशबू और उनका बेटा सड़क पर गिर गया।
खुशबू की मौत
हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई, गंभीर घायल खुशबू और उनके बेटे को स्थानीय लोग हॉस्पिटल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक खुशबू की मौत हो चुकी थी। थाना ताजगंज के इंस्पेक्टर देवेंद्र शंकर पांडेय ने बताया कि बमरौली कटारा निवासी मनोज की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है, आरोप लगाया है कि तेज गति से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी इससे खुशबू की मौत हो गई।
सांकेतिक फोटो