Agra News: Seminar on “Human Rights: Challenges and Solutions” held
Agra News : 25000 Tube well electric bill waived in Agra form 1st April 2024 #agra
आगरालीक्स …आगरा में एक अप्रैल सेट्यूबवेलों के बिजली बिल होंगे माफ, लगाए जाएंगे 3-फेज मीटर।
उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा कृषकों को सिंचाई के लिये मुफ्त बिजली उपलब्ध कराये जाने के उपलक्ष्य में “संकल्प की सिद्धि” कार्यकम के अंतर्गत एक अप्रैल से से विद्युत बिल माफ किये जाने की घोषणा की गयी,
मुख्य अभियन्ता (वितरण) आगरा क्षेत्र आगरा के द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त घोषणा के फलस्वरूप जिला आगरा में लगभग 25000 अद्द नलकूप उपभोक्ता लाभान्वित होगें, जिस पर कार्यकम में उपस्थित प्रतिभागियों द्वारा माननीय मुख्य मंत्री, उत्तर प्रदेश शासन का आभार व्यक्त किया गया।