Agra News: 46th National Convention of All India Galav Purva
Agra News : two died after Bus collide with Car on Agra- Jaipur Highway in Agra #agra
आगरालीक्स दर्दनाक, आगरा में कार में बस ने सामने से मारी टक्कर, दो की मौत, खाटू श्याम के दर्शन करने के लिए जा रहा था परिवार।
लखनऊ के रहने वाले दो परिवार के लोग खाटू श्याम के दर्शन करने के लिए कार से निकले थे, वे गुरुवार रात को आगरा पहुंचे, आगरा जयपुर हाईवे पर बिचपुरी में मिढ़ाकुर में देव रेस्टोरेंट के नजदीक सामने से आ रही बस ने आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक किया। सामने से कार आ रही थी, बस ने कार में सामने से टक्कर मार दी। बस और कार में आमने सामने की जबरदस्त भिड़त हुई।
हादसे में दो महिलाओं की मौत
तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग आ गए, कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। हादसे में अजय बंसल की पत्नी 42 साल की अंजू और विनीत की बेटी 20 साल की जिया की मौके पर ही मौत हो गई। एक बच्ची घायल है, कार में पांच लोग थे, घायल बच्ची का इलाज एसएन में चल रहा है।