Agra News: 460 students got tablet and mobile in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में 460 स्टूडेंट्स को मिले टैबलेट और मोबाइल.
आगरा के सेंट जॉन्स कॉलेज में शनिवार को 460 स्टूडेंट्स् को टैबलेट और मोबाइल वितरित किए गए। कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने यहां आयोजित स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के तहत् स्मार्ट फोन/टैबलेट वितरण समारोह कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजना के माध्यम से टैबलेट वितरण का कार्यक्रम हुआ है, टैबलेट वितरण करने का उद्देश्य शिक्षा को संस्कार, रोजगार एवं तकनीकी से जाड़ने की यह जो प्रक्रिया है उसमें यह सरकारी योजना है।

उन्होंने कहा कि शिक्षा प्रणाली में किस प्रकार सुधार हुआ है एवं वर्तमान में सभी वर्ग, जाति के लोगों को समान अवसर मिला है। उन्होंने देश में आयोजित सिविल सेवा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के महत्व के बारे में छात्रों से विचार साझा किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में छात्र/छात्राओं को प्रेरित करते हुए भविष्य में शिक्षा के महत्व को सर्वोपरि बताया एवं स्वयं के लिये उच्च स्तर की शिक्षा ग्रहण करते हुये अपने परिवार, समाज के उन लोगों को जागरुक करने हेतु प्रेरित किया, जिससे सभी वंचितों को सरकार द्वारा संचालित योजना का लाभ समान रूप से मिल सके। कार्यक्रम में 460 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरण किये गये, इसके लिये उन्होंने उपस्थित प्रचार्य एसपी सिंह का आभर व्यक्त किया तथा छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी।