Agra News: Threatened to kill for not giving Rs 25 lakh in Agra, case filed…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में 25 लाख रुपये चौथ न देने पर हत्या की धमकी.
आगरा में जल निगम के एक ठेकेदार ने 25 लाख रुपये चौथ न देने पर हत्या की धमकी का आरोप लगाया है. ठेकेदार ने यह आरोप सुपरवाइजर पर लगाया है और उसके खिलाफ थाना सिकंदरा में मुकदमा भी दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये है पूरा मामला
सिकंदरा के हरदीप एन्क्लेव में हरिओम शर्मा रहते हैं. हरिओम जल निगम में ठेकेदार हैं. उन्होंने थाना सिकंदरा पुलिस में मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि उनका रिश्तेदार अमित शर्मा रंगोली कॉलोनी में रहता है. अमित शर्मा 10 वर्ष से सुपरवाइजर था लेकिन 2021 में फर्म में वित्तीय अनियमितताओं और चोरी के कारण उसे निकाल दिया गया. इससे गुस्से में आकर वह धमकी देने लगा. हरिओम ने बताया कि अमित शर्मा ने दबंगई में आकर बीते फरवरी माह में उससे 5 लाख रुपये लिए हैं लेकिन उसका दुस्साहस और बढ़ गया और अब वह 25 लाख रुपये चौथ की मांग कर रहा है. आरोप है कि अमित ने धमकी दी है कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो उन्हें और उनके परिवार के लोगों को जान से मार देगा. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.