Agra News: Under construction Police Chowki sealed under water works bridge in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में वाटर वर्क्स पुल के नीचे बन रही चौकी सील. कई दिन से चल रहा था यहां काम
आगरा में वाटर वर्क्स पुल के नीचे बन रही निर्माणाधीन पुलिस चौकी को सील कर दिया गया है और इसके काम को रोक दिया गया है. कई दिन से यहां चौकी निर्माण का कार्य चल रहा था. एनएचएआई द्वारा इस निर्माण कार्य को सील किया गया है.

बता दें कि आगरा में हाइवे पर चौराहों पर फ्लाईओवर बनाए गए हैं. रामबाग फ्लाईओवर और खंदारी फ्लाईओवर की तरह ही वाटर वर्क्स पुल के नीचे चौकी का निर्माण कराया जा रहा है. पिछले कई दिन से यहां निर्माण कार्य चल रहा था लेकिन आज यहां पर सील लगा दी गई है और निर्माण कार्य को रोक दिया गया है. हालांकि इस मामले में पुलिस का कहना है कि आम जनमानस की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फ्लाईओवर के नीचे बल्केश्वर चौकी का निर्माण किया जा रहा था, इसके लिए एनएचएआई से पत्राचार भी किया गया था. लेकिन आज शाम को चार बजे एनएचएआई की टीम यहां पहुंची और निर्माण को बंद कराने के साथ ही अपनी सील लगा दी.