आगरालीक्स…आगरा के आरबीएस कॉलेज के 49 शिक्षक बन गए प्रोफेसर. एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पद पर किए गए प्रोन्नत…
आरबीएस कॉलेज के 49 शिक्षक शुक्रवार से प्रोफेसर हो गए। कैरियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत एसोसिएट प्रोफेसर से प्रोफेसर के लिए डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में स्क्रीनिंग कमेटी का आयोजन किया गया। कॉलेज के शिक्षक यूजीसी एवं प्रदेश सरकार के नियमों से गुरजते हुए एसोसिएट प्रोफेसर, प्रोफेसर के पद पर प्रोन्नत किये गये।
सभी चयनित प्रोफेसर्स को बधाई देते हुये प्राचार्य प्रो. विजय श्रीवास्तव ने कहा कि यह प्रमोशन प्रक्रिया महाविद्यालय की उत्कृष्टता लिए मील का पत्थर साबित होगी। इस प्रक्रिया द्वारा विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों की विभेदक रेखा को समाप्त कर दिया है। इससे महाविद्यालयों में व्यावसायिक स्थिरता आने से शिक्षकों को अधिक स्वस्थ और सकारात्मक वातावरण उपलब्ध होगा जिसके दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे। प्रमोशन की स्क्रीनिंग कमेटी में जिला न्यायाधीश के प्रतिनिधि के रूप में भानू प्रताप सिंह चौहान, कुलपति के प्रतिनिधि के रूप में प्रो. यूसी शर्मा और क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रो. रेखा रानी तिवारी के साथ-साथ विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ मौजूद रहे।