Agra News : 70 year old man honey trapped by 26 year old lady #agra
आगरालीक्स ….आगरा में बुजुर्ग, व्यापारी और डाक्टर को को हनीट्रैप में फंसा चुकी हैं युवती। 70 साल के बुजुर्ग को 26 साल की युवती फ्लैट पर लेकर गई, उनका वीडियो बना लिया। तलाश में जुटी पुलिस।
सरकारी कार्यालय से रिटायर 70 साल के बुजुर्ग ने थाना सिकंदरा में मुकदमा दर्ज कराया है। उनका कहना है कि एक सितंबर को 25 साल की महिला घर आई, खुद को गरीब और असहाय बताया और पांच हजार रुपये उधार मांगे। उन्होंने मना कर दिया तो कामकाज दिलवाने के लिए कहा, मोबाइल नंबर ले लिया।
फ्लैट पर ले जाकर बनाया वीडियो
पांच सितंबर को बुजुर्ग के मोबाइल पर फोन आया, अपनी बातें में फंसाकर युवती शास्त्रीपुरम स्थित फ्लैट में ले गई। फ्लैट पर पहले से ही युवती के पांच साथी थे, बुजुर्ग की पिटाई लगाने के साथ निर्वस्त्र कर वीडियो बना लिया और मोबाइल छीनकर 19 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद पांच लाख रुपये की मांग की, कहा कि रुपये न देने पर उनके मोबाइल में जितने भी परिजितों के नंबर है उन पर न्यूड वीडियो भेज दिया गया।
फ्लैट से खुलेगा मामला, आरोपियों की पहचान
थाना सिकंदरा के प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही का मीडिया से कहना है कि आर्यन सेंगर, रूप किशोर सोलंकी, अनुज शर्मा, महिला सहित तीन चार लोगों के खिलाफ मुकद मा दर्ज किया गया है। आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं, जिस फ्लैट में वारदात हुई है उसकी पहचान कराई जाएगी।
हनीट्रैप में फंसाकर डॉक्टर का किया गया था अपहरण
इससे पहले भी आगरा में हनीट्रैप के मामले आ चुके हैं, ट्रांस यमुना कॉलोनी के डॉक्टर को किडनैप कर लिया था। करोड़ों की चौथी मांगी थी, इससे पहले व्यापारियों को हनीट्रैप में फंसाकर ठगी की जा चुकी है।