आगरालीक्स…आगरा में दुखभरी खबर. अपने बलिदानी भाई का स्मारक बनवा रहे सिपाही की छत गिरने से मौत. शटरिंग खोलते समय हुआ हादसा…
आगरा में दुखभरी खबर सामने आई है. बाह के बिजौली में अपने बलिदानी भाई के लिए स्मारक बनवा रहे बड़े सैनिक भाई की स्मारक की शटरिंग खोलते समय छत गिरने से मौत हो गई. मृतक एसएसबी में तैनात था. मौत से परिवार में कोहराम मच गया है.
घटना आज दोपहर 12 बजे की बताई गई है. यहां के रहने वाले नीरज सिंह आईटीबीपी में तैनात थे. 29 नवंबर 2023 को कोटा में चुनाव ड्यूटी के दौरान वह बलिदान हो गए थे. परिवार उनकी स्मृति में स्मारक बनवा रहा था. नीरज के बड़े भाई राजेंद्र सिंह एसएसबी में थे. वर्तमान में उनकी तैनाती बलरामपुर थी. छुट्टी पर आए राजेंद्र सिंह बुधवार को स्मारक का निर्माण कार्य देखने पहुंचे. शटरिंग खोली जा रही थी कि अचानक छज्जा भरभराकर नीचे गिर गया. उसके नीचे खड़े राजेंद्र सिंह मलबे में दब गए. मौके पर आए लोगों और परिजनों ने उन्हें आनन—फानन में निकाला और अस्पताल ले गए. जहां उनकी मौत हो गई.
राजेंद्र सिंह की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है. राजेंद्र सिंह चार भाई थे. जिनमें सबसे छोटे नीरज थी जबकि राजेंद्र तीसरे नंबर के थे. उनसे बड़े दो भाई केशव सिंह किसान है और शिव प्रकाश सीआरपीएफ से रिटायर्ड हैं.