आगरालीक्स …आगरा की पंचवटी एन्क्लेव कॉलोनी और तारा निवास धाम कॉलोनी पर एडीए ने चलाया बुलडोजर।
आगरा के ताजगंज क्षेत्र में एडीए की टीम ने कार्रवाई की। लकावली क्षेत्र में 125 फीट रोड पर खसरा संख्या 273 में तीन हजार वर्ग गज में बिना मानचित्र पास कराए विकास जैन द्वारा पंचवटी एन्क्लेव कॉलोनी विकसित की जा रही थी, एडीए की टीम ने कॉलोनी में किए गए निर्माण को ध्वस्त कर दिया।
तारा धाम कॉलोनी पर चला बुलडोजर
इसके साथ ही लकावली क्षेत्र में ही हाजी नफीस द्वारा 3800 वर्ग गज में तारा धाम कॉलोनी विकसित की गई थी। नोटिस देने के बाद भी निर्माण नहीं रोकने पर एडीए की टीम ने कार्रवाई की। तारा धाम कॉलोनी में किए गए निर्माण को ध्वस्त कर दिया।
तीन महीने में 40 कॉलोनी ध्वस्त
एडीए की टीम ने पिछले तीन महीने में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनियों पर कार्रवाई की। करीब 40 कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया है।