आगरालीक्स…आगरा में एक और निर्माण पर एडीए ने लगाई सील. पुष्पदीप एन्क्लेव पर स्वीकृत मानचित्र के विचलन कर किया जा रहा था निर्माण
आगरा विकास प्राधिकरण की ओर से लगातार अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की जा रही है. अवैध रूप से विकसित हो रही कॉलोनियों पर जहां बुलडोजर चलाकर उन्हें ध्वस्त किया जा रहा है तो वहीं अवैध रूप से निर्मित निर्माणों को भी सील किया जा रहा है. आज भी आगरा विकास प्राधिकरण ने मौजा बोदला में अवैध निर्माण को सील कर दिया.
लोहामण्डी वार्ड में मै० कात्यानी क्रियेशन्स प्रालि द्वारा अधिकृत हस्ताक्षरी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद बंसल नि०- पुष्पदीप एन्क्लेव, आगरा द्वारा प्लॉट नं0–49, खसरा सं0-398 एवं 440 मौजा बोदला, पुष्पदीप एन्क्लेव पर स्वीकृत मानचित्र से विचलन कर किये जा रहे निर्माण के विरूद्ध उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा 28 क (i) के अन्तर्गत सीलिंग की कार्यवाही की गयी। सीलिंग की कार्यवाही प्रभारी प्रवर्तन के निर्देशन में प्राधिकरण सहायक अभियन्ता के नेतृत्व में अवर अभियन्तागण व सम्बन्धित थाना पुलिस बल एवं प्राधिकरण सचल दस्ता के सहयोग से सम्पादित की गयी।