आगरालीक्स…आगरा में 5000 वर्ग गज में अवैध रूप से बन रही कॉलोनी पर चला एडीए का बुलडोजर. ध्वस्त कर दी बाउंड्रीवॉल
आगरा अवैध कॉलोनियों और अवैध निर्माणों पर एडीए की कार्रवाई जारी है. आज भी आगरा विकास प्राधिकरण ने ताजगंज वार्ड में 5000 वर्ग गज में अवैध रूप से बनाई जा रही कॉलोनी पर बुलडोजर चला दिया.
ताजगंज वार्ड के प्रभारी प्रवर्तन के निर्देशन में सहायक अभियन्ता के नेतृत्व में, श्री जगदीश लोधी पुत्र बाबू लाल, निर्मल देवी पत्नी जगदीश लोधी, देवी सिंह पुत्र स्व0 घूरे लाल द्वारा खसरा सं0-15, 16, 18 व 20 मौज उखर्रा ताजगंज वार्ड, आगरा पर बिना ले-आउट स्वीकृत कराये अनाधिकृत रूप से लगभग 5000 वर्गगज भूमि पर डामर की सड़क डालकर विकसित की गयी अवैध कॉलोनी को प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम एवं सचल दस्ता द्वारा उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की धारा-28क (1) के अन्तर्गत सील कर दिया गया है।