Agra News: Talented children get gifts and certificates in Agra…#agranews
Agra News: After four months of marriage, the wife’s marksheet caused a dispute between the couple…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में शादी के चार महीने बाद पत्नी की एक गलती को पति ने देख लिया. पति बोला—मेरे साथ हुआ धोखा, नहीं रहना साथ
आगरा में शादी के चार महीने बाद पत्नी की एक गलती को पति ने देख लिया. दोनों के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि पत्नी अपने मायके जाकर रहने लगी और मामला पुलिस तक पहुंच गया. आज परिवार परामर्श केंद्र पर दोनों पहुंचे. यहां काउंसलर ने काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन पति ने कहा कि उसके साथ धोखा हुआ है और अब वह अपनी पत्नी के साथ बिल्कुल नहीं रहेगा. मामले में अगली तारीख दी गई है.

मार्कशीट ने कराया दोनों के बीच बवाल
मामला थाना हरीपर्वत क्षेत्र का है. यहां रहने वाली एक युवती की शादी छह महीने पहले दिल्ली के एक युवक के साथ हुई थी. युवती एमकॉम है तो युवक नोएडा की एक कंपनी में एचआर मैनेजर है. शादी से पहले युवक ने युवती से उसका आधार कार्ड मांगा. युवती ने आनलाइन एप के माध्यम से आधार कार्ड उसे भेज दिया. इसके बाद दोनों की शादी हो गई. शादी के दो महीने तो सबकुछ ठीक रहा लेकिन इसके बाद युवक ने अपनी पत्नी की हाईस्कूल की मार्कशीट देखी. इसमें आधार कार्ड से अलग जन्मतिथि थी. जिसके अनुसार चार साल का अंतर था. उसने इस बारे में पत्नी से पूछा तो उसने कहा कि गलती से हो गई है. इस बात से पति नाराज हो गया और उसने अपनी पत्नी पर धोखा देकर शादी करने का आरोप लगाया. बात इतनी बढ़ गई कि पत्नी मायके आकर रहने लगी. वह चार महीने से मायके रह रही है.
हारकर पत्नी ने परिवार परामर्श केंद्र पर संपर्क किया और न्याय की गुहार लगाई. दोनों को काउंसलर ने बुलाया और काफी समझाया लेकिन बात नहीं बन पाई. पति अपनी जिद पर अड़ा रहा और पत्नी पर धोखा देकर शादी करने का आरोप लगाया. काउंसलर ने दोनों को अगली तारीख दे दी है.