Agra News: STF arrested 4 close aides of Asad, wanted in Umesh Pal murder case…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में एसटीएफ ने माफिया अतीक के बेटे पांच लाख के इनामी असद के चार करीबियों को उठाया. उमेशपाल हत्याकांड में दबिशें
प्रयागराज मे हुए उमेशपाल हत्याकांड के आरोपी माफिया अतीक के बेटे असद सहित कई शूटरों की तलाश के जारी है. एसटीएफ और एटीएस की टीम लगातार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही हैं. जांच एजेंसियों को इनपुट मिला कि पांच—पांच लाख के इनामी शूटरों की लोकेशन पश्चिमी यूपी में मिल रही है, इसके बाद एसटीएफ व एटीएस की टीम ने यहां डेरा डाल रखा है. पांच लाख के इनामी असद की तलाश में एजेंसियों ने आगरा पहुंची हैं और यहां उन्होंने फतेहपुर सीकरी के कहरई से चार संदिग्धों को पकड़ा है. ये चारों असद के करीबी भी बताए गए हैं. इनसे पूछताछ की जा रही है.

प्रयागराज में हुए उमेशपाल हत्याकांड में माफिया अतीक के बेटे असद पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है. माफिया अतीक अहमद के बेटे की तलाश में एसटीएफ के साथ खूफिया एजेंसियां भी जाल बिछाए हुए हैं. बताया जाता है कि सोमवार सुबह असद के करीबियों के आगरा में आने की जानकारी मिली जिसके बाद एसटीएफ की टीम ने राजस्थान बार्डर पर उनकी तलाश भी शुरू कर दी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एसटीएफ ने फतेहपुर सीकरी के कौरई टोल प्लाजा के पास से चार संदिग्धों को को पकड़ा है और उनसे पूछताछ की जा रही है. इस मामले में जिला पुलिस और एसटीएफ कुछ भी बोलने से बच रही हैं.