आगरालीक्स…आगरा शाम 6 बजे से 8 बजे तक सबसे अधिक जाम से जूझता है. शहर के इन चौराहों का रहता है बुरा हाल, वाहनों की तेज शोर रहता है…
src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-8335176789442065″ crossorigin=”anonymous”>आगरा में जाम से मुक्ति पाने के लिए प्रशासन व पुलिस द्वारा काफी सारे प्रयास किए गए हैं, लेकिन जाम की समस्या बनी ही रहती है. यूं तो शहर में सुबह 9 बजे के बाद से ही जाम की स्थिति बनना शुरू हो जाती है, लेकिन खासकर शाम 6 बजे से लेकर 8 बजे तक का जो टाइम होता है वह जाम का सबसे खास टाइम है. इस समय शहर के लगभग हर चौराहों पर जाम की विकट स्थिति बनी रहती है.
src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-8335176789442065″ crossorigin=”anonymous”>ऊपर दिया गया फोटो सुल्तानगंज पुलिया चौराहे का है. शाम 6 बजे से ही यह चौराहा जाम की जद में है. हाल ये है कि यहां से निकलने के लिए वाहन चालकों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा. जाम खुलवाने के लिए यातायात पुलिसकर्मी भी जूझते रहते हैं. इसके अलावा सिकंदरा चौराहा भी कुछ ऐसा है. यह चौराहा तो वैसे पूरे दिन ही जाम की स्थिति में बना रहता है लेकिन शाम को 6 बजे के बाद तो यहां जाम के कारण हालात विकराल से हो जाते हैं. दिल्ली गेट चौराहा भी ऐसा ही है, यहां सड़कों पर वाहन खड़े होना बहुत बड़ी समस्या है जिसके कारण जाम बना रहता है. अभी स्कूल बंद हैं, लेकिन स्कूलों के टाइम पर तो यहां दोपहर को काफी विकट स्थिति बन जाती है. इसके अलावा शाहगंज, बोदला और न्यू आगरा भी जाम की जद में बने रहते हैं. पुराने शहर में भी शाम के समय जाम अधिक हो जाता है.