आगरालीक्स…आगरा में 726.80 लाख रुपये से तीन सड़कें, दो पार्क, एक स्कूल की मरम्मत की जाएगी और नाले का निमा्रण होगा. नगर विकास मंत्री ने किया लोकार्पण व शिलान्यास
बुधवार को नगर विकास मंत्री उत्तर प्रदेश श्री एके शर्मा ने वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 726.82 लाख रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया। वर्चुअल कॉन्फ्रेंस शुरू होने से पहले नगर निगम अधिकारियों ने महापौर श्रीमती हेमलता दिवाकर कुशवाह और आगरा छावनी क्षेत्र के माननीय विधायक डॉ. जीएस धर्मेश का स्वागत किया। महापौर ने बताया कि माननीय नगर विकास मंत्री श्री एके शर्मा के द्वारा वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अंतर्गत 226.64 लाख रुपए की योजनाओं के पूर्ण होने पर लोकार्पण किया गया। इनमें तीन सड़क निर्माण, दो पार्क, एक प्राथमिक विद्यालय की मरम्मत और एक नाला निर्माण कार्य शामिल है।
वहीं, मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में 183.22 लाख रुपए से सड़क निर्माण और नाला निर्माण को स्वीकृति शासन से मिली थी। नगर विकास मंत्री ने इन कार्यों का शिलान्यास किया। महापौर ने बताया कि नगर विकास मंत्री द्वारा शाहदरा क्षेत्र में मौजा नरायच मुस्तकिल द्वितीय में 4.375 एकड़ में प्रस्तावित कान्हा गौशाला का भी शिलान्यास किया। यहां पर एक हजार गौवंशों को आश्रय दिए जाने की व्यवस्था होगी। महापौर ने बताया कि बुधवार को 514.75 लाख रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास और 212.07 लाख रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर महापौर ने शहर के आमजन के लिए विकास कार्यों को तेजी से करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में आगरा शहर का तेजी से विकास कार्य हो रहे है और आगरा विकास की तेज रफ्तार पकड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आगे भी शहर में विभिन्न विकास कार्यों पर नगर निगम द्वारा कार्य करने की योजना बनाई जा रही है, जिससे कि शहर के आमजन को विकास की सौगात मिल सके। इस दौरान माननीय विधायक डॉ. जीएस धर्मेश, माननीय पार्षदगण और नगर निगम के अधिकारी माौजूद रहे।