आगरालीक्स…आगरा में नये साल की सुबह हो सकती है घने कोहरे वाली. जानिए नये साल के पहले दिन कैसा रहने वाला है मौसम
आगरा में मौसम इस समय सुहाना बना हुआ है. दिन में निकल रही धूप लोगों को ठंड से राहत देने का काम कर रही है, हालांकि ठंडी हवाओं के कारण लोगों की कंपकंपी भी छूट रही है. मौसम अच्छा होने के कारण और छुट्टियां चलने के कारण लोग घूमने फिरने भी बहुत जा रहे हैं. आज भी सुबह के समय ठंडी हवाएं चलीं. कुछ समय के लिए बादल भी छाये रहे हालांकि बाद में धूप निकलने से लोगों को राहत रही.
मौसम का असर तापमान पर बना हुआ है. कभी कम तो कभी ज्यादा हो रहा है. आज शहर का अधिकतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान 11.1 डिग्री सेल्सियस रहा. अधिकतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस कम तो वहीं न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार नये साल की सुबह कोहरे वाली हो सकती है और आने वाले दिनों में तापमान में और कमी आ सकती है. शीतलहर चलने की भी संभावना है.