आगरालीक्स…आगरा में धूप भी निकल रही है और बारिश भी हो रही है. जानें आज का तापमान और आने वाले दिनों का मौसम अपडेट
आगरा में इस समय मौसम बहुत अजीब चल रहा है. कभी तेज धूप निकल आती है तो कभी काले घने बादल छा जाते हैं और बारिश होने लगती है. मौसम का ये परिवर्तन लोगों को बीमार कर रहा है. हालांकि कुछ हद तक लोगों को गर्मी से राहत मिली है. सोमवार को भी मौसम कुछ ऐसा ही रहा. दिन में दो से तीन बाद बादल छाए और कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हुई तो दोपहर में धूप भी निकली जिसका तेज अधिक रहा. इसका असर तापमान पर लगातार पड़ रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस रहा और ये सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार आगरा में आने वाले दिनों में मौसम ऐसा ही रहेगा. एक दो स्पैल में बारिश भी होगी और धूप भी निकलेगी. तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है.