Thursday , 16 January 2025
Home आगरा Agra News: Agra’s historic Ramlila begins with Ganesh and Mukut puja…#agranews
आगरा

Agra News: Agra’s historic Ramlila begins with Ganesh and Mukut puja…#agranews

आगरालीक्स…आगरा की ऐतिहासिक रामलीला का शुभारंभ. गणेश, मुकुट पूजन के साथ लाला चन्नोमल की बाराहदरी, आगरा पर प्रारंभ हुआ महोत्सव

17 सितम्बर 2024 से प्रारंभ होकर 16 अक्टूबर तक चलने वाले रामलीला महात्सव का शुभारंभ गणेश, मुकुट पूजन के साथ लाला चन्नोमल की बाराहदरी, आगरा पर प्रारंभ हुआ। आज के दिन से ही श्री रामचरित मानस पाठ का पूजन एवं कीर्तन भी निरन्तर होगा। इस वर्ष रामलीला का मंचन रामकृपा लीला संस्थान के निदेशक श्री नीरज चतुर्वेदी, मथुरा की मण्डली द्वारा किया जायेगा, अनन्त चतुर्दशी के दिन गणेश पूजन के साथ रामलीला का शुंभारंभ हो जाता है क्योंकि कल से पितृ पक्ष प्रारंभ हो रहा है। पितृ पक्ष प्रारंभ होने के कारण कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है।

अतः अनन्त चतुर्दशी के दिन से ही रामलीला का श्री गणेश होता है। रामलीला में राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुध्न, माँ जानकी व हुनमान जी की भूमिका निभाने वाले पात्रों का आज के दिन वरण किया जाता है। मुकुट पूजन वेदप्रकाश प्रचेता एवं पं. चक्रपाणी शर्मा द्वारा रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पुरुषोत्तम खण्डेलवाल, महामंत्री राजीव अग्रवाल जी के हाथों कराया गया । विघ्न विनाशक श्री गणेश जी का मुकुट पूजन बड़े ही विधि-विधान से सम्पन्न कराया गया। प्रथम निमन्त्रण आपको पूरन करियों काज । लाला चन्नोमल को बारहदरी में (गणेश पूजन) धार्मिक अनुष्ठानों, भजन कीर्तन के साथ बड़े ही विधि-विधान से कराया गया। आज ही के दिन से रामचरितमानस का मास परायण का पाठ एवं कीर्तन का शुभारंभ हो गया जो मनोज भारद्वाज द्वारा रामलीला महात्सव तक निरन्तर किया जायेगा। अन्त में श्रीमराम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुध्नमाँ जानकी व हुनामन जी की आरती सम्पन्न हुई।

मुकुट पूजन में रामलीला कमेटी के भगवान दास बंसल, मुकेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल (पोली भाई), अग्रवाल, विष्णु दयाल बंसल, ताराचन्द, संजय सादाबाद, विनोद जौहरी, विशन महेशवर्री, अशोक राठी, अंजुल बंसल, राहुल गौतम, रामाशीप शर्मा, दिलीप कुमार अग्रवाल, रामान्शु शर्मा, रजत, मिन्टू, शालू, प्रशून, लखन, विनय, आयुप, मुकेश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, प्रकाशचन्द, मनोज आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

आगरा

Agra Weather: It is drizzling in Agra. Dense fog in the morning, freezing cold during the day and rain at night.

आगरालीक्स…आगरा में बूंदाबांदी हो रही है. सुबह घना कोहरा, दिन में गलनभरी...

आगरा

Agra News: Blankets and warm clothes were distributed to the cattle herders and laborers

आगरालीक्स…आगरा में गोपालकों और गौर विज्ञान अनुसंधान केंद्र पर काम कर रहे...

आगरा

Agra News: Krishna Janmotsav celebrated in Srimad Bhagwat Katha going on in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में मनाया कृष्ण जन्मोत्सव. नंद के...

आगरा

Agra Weather: Dense to Very Dense Fog Alert in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में गलनभरी सर्दी का सितम. घने कोहरे के बाद शीतलहर ने...