Agra News: Agra’s Sports Injury Specialist Dr. Rajat Kapoor got Gold Medal in 46th Uttar Pradesh Orthopedic Association Conference…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के स्पोर्ट्स इंजरी विशेषज्ञ डॉ. रजत कपूर को मिला गोल्ड मेडल. 46वीं उत्तर प्रदेश आर्थोपेडिक एसोसिएशन कांफ्रेंस में किया गया सम्मानित…
उत्तर प्रदेश ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन की तीन दिवसीय 46वीं वार्षिक कांफ्रेंस वाराणसी में संपन्न हुई, इसमें आगरा ऑर्थोपेडिक सोसाइटी के कई सदस्यों, विशेषकर उत्तर प्रदेश ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ संजय धवन, जिनका कार्यकाल पूर्ण हो रहा था, ने सम्मिलित होकर के कार्यक्रम में भाग लिया. आगरा शहर के प्रतिष्ठित हड्डी रोग विशेषज्ञ स्वर्गीय डॉ. के पी श्रीवास्तव सर की याद में जो व्याख्यान दिया जाता है, उसके पुरस्कार वितरण समारोह में डॉ संजय धवन ने पुरस्कार वितरित कर आगरा शहर एवं आगरा ऑर्थोपेडिक सोसाइटी का मान बढ़ाया.
इसी कांफ्रेंस में एसएन मेडिकल कॉलेज के हड्डी रोग विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर व स्पोर्ट्स इंजरी विशेषज्ञ डाक्टर रजत कपूर को बेस्ट पेपर प्रेजेंटेशन के लिए खेल के दौरान जो स्पोर्ट्स इंजरी होती है, उसमें प्रतिष्ठित डॉक्टर एके गुप्ता गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया. उत्तर प्रदेश ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉक्टर संजय धवन, सचिव डॉक्टर अनूप अग्रवाल एवं केजीएमसी लखनऊ के स्पोर्ट्स मेडिसिन डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉक्टर आशीष कुमार ने डॉ. रजत कपूर को सम्मानित किया. आगरा ऑर्थोपेडिक सोसयटी (हड्डी रोग विशेषज्ञों के संगठन) के इतिहास में, में ये एक और उपलब्धि दर्ज़ हुई है.
