आगरालीक्स…आगरा में महाराजा अग्रसेन की 6 फीट ऊंची प्रतिमा लगेगी…कुलदेवी माता लक्ष्मी की मूर्ति भी होगी साथ. फिर मनाई जाएगी अग्रसेन जयंती…
श्रीअग्रवाल संघ ट्रस्ट प्रताप नगर, जयपुर हाउस व मंगलमय परिवार इस वर्ष कुछ अलग अंदाज में महाराजा अग्रसेन जयन्ती मनाएगा। क्षेत्र के अग्रबंधुओं की सघन साधना से 40 वर्ष पूर्व देखे गए सपने को पूरा करते हुए 15 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन जयन्ती से पहले तिकोनिया पार्क, आलोक नगर जयपुर हाउस में महाराजा अग्रसेन (श्रीराम जी के सुपुत्र कुश की 34वीं पीढ़ी के वंशज) की पीतल की 6 फुट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी। यह जानकारी आज लोहामंडी स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में दी गई।
कार्यक्रम का शुभारम्भ महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर मोहनलाल ग्रवाल, महावीर मंगल, प्रेमचंद अग्रवाल, मुकुल अग्रवाल, अनुराग मित्तल, महेश चंद गोयल, संजय गोयल, पीके भाई ने माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन पर किया गया। सभा को सम्बोधिक करते हुए संघ के परम संरक्षक वीडी अग्रवाल, घनश्याम दास, राकेश अग्रवाल ने युवा टीम को शुभकामनाएं दीं। कहा कि प्रतिमा के आस-पास सौन्दर्यीकरण का काम भी कराया जाएगा। साथ में कुलदेवी महालक्ष्मी की मूर्ति भी स्थापित की जाएगी। पूरा समाज इस नेक कार्य में सहयोग के लिए तैयार है। मुकुल गर्ग ने कहा कि मूर्ति लगवाने की सभी तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। संस्थापक सदस्य ई बीएस गर्ग ने कहा 40 वर्षों से अनवरत संस्था के रजिस्ट्रेशन अवम बैंक में खाता खोलने के प्रयासों को जिन्होंने मूर्त रूप दिया है ये संस्था जीवन पर्यंत उनकी रीढ़ी रहेगी सामाजिक कार्यों में पारदर्शिता अति महत्वपूर्ण चरण होता है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से राज किशोर गर्ग, राजीव अग्रवाल, नितिन जैन , अनिल कुमार सिंघल, फूलचंद बंसल, बीएस गर्ग, रोहित गोयल, सीए आशीष जैन, नरेश सिंघल, मनीष सिंघल, सचिन, अशोक गर्ग सागर विष्णु आदि उपस्थित रहे।