Agra News: Anger in IMA doctors due to threat from Housing Development Council…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के डॉक्टर्स बोले—हमारे प्रतिष्ठानों को ध्वस्त करने की धमकी दे रहा आवास विकास परिषद. आईएमए ने जताया विरोध. अब करेंगे ये काम
आगरा के डॉक्टरों में इस समय आक्रोश है. उनका आरोप है कि आवास विकास परिषद की ओर से उनके प्रतिष्ठानों को ध्वस्त करने की धमकी दी जा रही है. कई वर्षों से आवास विकास परिषद चिकित्सकों को लगातार डराने धमकाने एवम चेतावनी देता आ रहा है, लेकिन इस बार तो हद ही पर हो गई जब समाचार पत्रों के माध्यम से यह ज्ञात हुआ कि वह धमकी दे रहे हैं कि चिकित्सकों के प्रतिष्ठानों को ध्वस्त किया जाएगा.
इसको लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आगरा की आज एक बैठक आयोजित की गई जिसमें कई निर्णय लिए गए. इसके तहत नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा, सचिव आवास विकास परिषद, लखनऊ, कमिश्नर आगरा को पत्र भेज इस विषय पर अवगत कराया जाएगा. यदि चिकित्सकों के प्रतिष्ठानों पर ऐसी कोई भी कार्यवाही हुई तो आईएमए के सभी चिकित्सक स्वयं की रक्षा करने के लिए कठोर कदम भी उठा सकते हैं.
आईएमए का कहना है कि जिन स्थानों की बात आवास विकास परिषद कर रहा है उन सभी स्थानों पर तमाम व्यवसायिक गतिविधियां जैसे दुकान, बैंक, होटल, रेस्टोरेंट, जिम संबंधित अन्य कार्य हो रहे हैं या तो नियम सभी के लिए एक से हो अन्यथा चिकित्सकों से ऐसा बैर क्यूं. इस तरह की कार्यवाही जनता व स्वास्थ्य आश्रित जनता के साथ खिलवाड़ है. पार्षद को अपनी मनमानी नीति परिवर्तित कर जन स्वास्थ्य विरोधी मानकों में परिवर्तन करना चाहिए. बैठक में अध्यक्ष डॉ. मुकेश गोयल, सचिव डॉ. पंकज नगायच, कोषाध्यक्ष डॉ. योगेश सिंघल, निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. ओपी यादव, अध्यक्ष निर्वाचित डॉ. अनूप दीक्षित, कोषाध्यक्ष डाू. योगेश सिंघल मौजू रहे.