Agra News : AQI of Agra in orange category @ 277 at 7 AM #Agra
आगरालीक्स…Agra News : आगरा में वायु प्रदूषण ओरेंज कैटेगिरी में, ताजमहल के पास एक्यूआई 439 पहुंचा, प्रदेश में छठवां सबसे प्रदूषित शहर रहा आगरा। आज सुबह का एक्यूआई जानें। ( Agra News : AQI of Agra in orange category @ 277 at 7 AM #Agra )
आगरा सोमवार को प्रदेश का छठवां सबसे प्रदूषित शहर रहा। एक्यूआई 295 तक पहुंच गया। मंगलवार सुबह सात बजे आगरा का एक्यूआई 277 दर्ज किया गया। वहीं, सबसे ज्यादा एक्यूआई शास्त्रीपुरम में 289 दर्ज किया गया। इसके साथ ही शहर के सभी क्षेत्रों में एक्यूआई 250 से अधिक दर्ज किया गया है।
ताजमहल पर एक्यूआई 439 तक पहुंचा
सोमवार को आगरा में ताजमहल पर पहली बार एक्यूआई 439 दर्ज किया गया। इस सीजन में अभी तक ताजमहल पर 400 से अधिक एक्यूआई नहीं पहुंचा था, अभी 48 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
सुबह सात बजे का एक्यूआई
शास्त्रीपुरम 289
शाहजहां गार्डन 282
सेक्टर तीन बी आवास विकास कॉलोनी 279
रोहता 273
मनोहपुर दयालबाग 264