आगरालीक्स…आगरा में 14 साल के बच्चे की मौत. मिट्टी की ढाह गिरने से उसके नीचे दब गया था…
आगरा के किरावली क्षेत्र के गांव टीकरी में नाले में बनी ढाह ढहने के कारण 14 साल के एक बच्चे की मौत हो गई. बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
मृतक बच्चे का नाम नहना पुत्र स्व. रेवती बताया गया है. उसके बड़े भाई आकाश ने पुलिस को बताया कि आज सुबह नहरा कुएं में नहारे के लिए गया था लेकिन वहां से वह गवंस नाले की तरफ चला गया.जब वह वहां पहुंचा तो उसने नाले की मिट्टी की ढाह के नीचे नहरा को दबा देखा. पास में ही महिलाएं मिट्टी खोद रही थीं. मृक के परिजनों में कोहराम मच गया है. थाना कागारौल प्रभारी ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हे.
लोगों ने बताया कि गवंस नाले में से महिलाएं मिट्टी लेने आती है, जिससे यहां गहरी ढाह बन गई हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब नहना को बाहर निकाला था तो उसके पास मिट्टी खोदने का कोई औजार नहीं थे.