आगरालीक्स…अजब—गजब, आगरा में एक ही युवक को दो महिलाओं ने बताया अपना पति. एक दूसरे पर लगा रही पति को फंसाने का आरोप. काउंसलर भी हुए हैरान…
आगरा के परिवार परामर्श केंद्र पर आज एक अजब गजब मामला सामने आया है. यहां पहुंची दो महिलाओं ने एक ही व्यक्ति को अपना पति बताया है और एक दूसरे पर अपने पति को जाल में फंसाने का आरोप लगाया है. दोनों महिलाओं की बात सुनकर काउंसलर भी हैरान रह गए और अगली तिथि पर शादी के सबूत के साथ परिजनों को साथ लाने के निर्देश दिए हैं.
काउंसलिंग के दौरान एक महिला ने 2020 में युवक से शादी होने और दूसरी ने 2022 में शादी होने की जानकारी दी है. बातचीत में ये भी पता चला है कि पति ने एक महिला से प्रेम विवाह कर उसे अलग रखा था तो दो साल बाद परिवार वालों के कहने पर दूसरी शादी हो गई.