Rashifal 9 November 2024: Shanidev’s blessings will be on these
Agra News: Attempt to digitally arrest Agra College professor…#agranews
आगरालीक्स…आगरा कॉलेज की प्रोफेसर को डिजिटल अरेस्ट करने की कोशिश. फोन करके कहा—आपका बेटा अरेस्ट है, पैसे गूगल पे कर दो. मैडम ने अपने जवाब से ठग को ही उलझा दिया…
आगरा में हाल के कुछ दिनों में साइबर ठगी की कई घटनाएं सामने आई हैं. साइबर अपराधियों ने एक टीचर को डिजिटल अरेस्ट कर इतना तनाव दे दिया कि उनकी मौत हो गई. अब आगरा कॉलेज की प्रोफेसर को भी साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट करने की कोशिश की और फोन कर कहा कि आपका बेटा अरेस्ट हो गया है. गूगल पे पर पैसे भेज दो लेकिन प्रोफेसर ने जवाब दिया कि बेटे की गलती की है तो आप उसे जेल भेजिए. मैं पैसे नहीं भेजूंगी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बुधवार सुबह 9 बजे आगरा कॉलेज की लॉ विभाग की प्रोफेसर डॉ. नीलम अग्रवाल के पास एक व्हाट्सअप कॉल आई. इसमें कॉलर ने खुद को इंस्पेक्टर विजय सिंह बताते हुए कहा कि उनके बेटे को चार अन्य लड़कों के साथ अरेस्ट किया गया है. ठग ने बेटे का नाम पूछने की कोशिश की लेकिन प्रो. नीलम ने अपने सवालों से ही ठग को उलझा दिया.
जब कॉल करने वाले ने बेटे को जेल भेजने की धमकी दी तो प्रोफेसर ने कहा कि आपने अरेस्ट किया है तो नाम भी आप ही जानिए. गलती की है तो जेल भेज दीजिए. इसके बाद ठग ने पैसे भेजने के लिए एक लिंक भेजने की बात कही लेकिन प्रोफेसर नीलम ने साफ इनकार कर दिया. डॉ नीलम के अनुसार छह महीने पहले भी उनके बेटे के पास ऐसा ही एक कॉल् आया था जिसमें पैसे मांगे गए थे. इसकी सूचना हरीपर्वत थाने में दील थी. पुलिस ने उनहें सतर्क रहने की सलाह दी थी.