आगरालीक्स…आगरा कलक्ट्रेट में वाहनों की नीलामी 28 जून को, बोलेरो, टाटा स्पेसियो, एम्बेसडर कार की बिक्री के लिए लगेगी बोली। 51 हजार से 1.21 लाख रुपये तक रखी गई कीमत
अपर जिलाधिकारी (नगर)/प्रभारी अधिकारी के अनुसार, कलक्ट्रेट आगरा के निष्प्रयोज्य वाहन संख्या यू०पी०-४०-एजी-0425 (बोलेरो), वाहन संख्या यू०पी०-83-जी-0338 टाटा स्पेसियो, वाहन संख्या यू०पी०-83-जी-0334 टाटा स्पेसियो एवं वाहन संख्या यूपी-83-सीजे-0001 एम्बेस्डर कार 4 वाहनो की नीलामी पुनः दिनांक 28.06.2024 को अपरान्ह 2ः00 बजे जिलाधिकारी सभाकक्ष, कलक्ट्रेट आगरा में की जायेगी। उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि वाहन संख्या यू०पी०-83-जी-0338 टाटा स्पेसियों की निर्धारित नीलामी मूल्य मु0 51,500, वाहन संख्या यू0पी0-83-जी-0334 टाटा स्पेसियों की निर्धारित नीलामी मूल्य मु० 51,500, वाहन संख्या यू०पी०-83-सीजे-0001 एम्बेस्डर कार का निर्धारित नीलामी मूल्य मु० 1,50,000 एवं वाहन संख्या यू०पी०-80-जी-0425 बुलेरो की निर्धारित नीलामी 1.21,500, है।
50 हजार रुपये करने होंगे जमा
बोलीदाता को बोली लगाने से पूर्व 50,000 (पचास हजार रूपये) की धनराशि अर्नेस्टमनी के रूप में नीलामी की तिथि को अपरान्ह 1.30 बजे तक जमा करानी होगी। अपर जिलाधिकारी (नगर)/प्रभारी अधिकारी के अनुसार नीलामी के वाहन को तहसील सदर/खेरागढ़ परिसर में देखा जा सकता हैं तथा नीलामी की शर्तों की जानकारी किसी भी कार्य दिवस में नजारत अनुभाग कलक्ट्रेट, आगरा से प्राप्त की जा सकती हैं। नीलामी के सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदय, आगरा का निर्णय अन्तिम होगा।