आगरालीक्स …आगरा में 14 हॉस्पिटलों के बाद पांच हॉस्पिटल सहित 10 रेस्टोरेंट मॉल और होटल को खाली करने के लिए नोटिस, आवंटन किए जाएंगे निरस्त। ( Awas Vikas Parishad issue notice to Hospital, Lab, Restaurant & Mall, 29 Notice in 24 Hour)
आवास विकास परिषद की आवास विकास कॉलोनी, कमला नगर और ट्रांस यमुना कॉलोनी में आवासीय भवनों में व्यावसायिक गतिविधि संचालित होने पर सील करने के बाद आवंटन निरस्त करने के नोटिस दिए जा रहे हैं। सोमवार को 14 हॉस्पिटल और लैब को नोटिस दिए गए थे। इसके बाद मंगलवार को पांच हॉस्पिटल, लैब सहित 15 को नोटिस दिए गए हैं। इसमें से 10 रेस्टोरेंट, मॉल और होटल हैं इन्हें पहले सील किया जा चुका है।
खाली करने के लिए दिए गए नोटिस
आवास विकास परिषद के अधीक्षण अभियंता अतुल कुमार का कहना है कि जिन्हें नोटिस दिए गए हैं उन्हें एक सप्ताह के भीतर आपत्ति दाखिल कर जवाब दोना होगा, पूर्व में जो नोटिस दिए गए उसमें से एक दो ने ही जवाब दिया है। इसके बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
इन्हें दिए नोटिस
आवास विकास कॉलोनी स्थित केयर डायग्नोस्टिक, आरआर हॉस्पिटल, आई केयर हॉस्पिटल, संकल्प हॉस्पिटल, दीक्षा हॉस्पिटल, सर्वोदय हॉस्पिटल के साथ ही 9 रेस्टोरेंट, मॉल सहित अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान शामिल हैं।