आगरालीक्स…आगरा की पॉश कॉलोनी में दिनदहाड़े भाजपा नेता को मारी गोली. घर के बाहर खड़े थे, बाइक पर आए बदमाश और मार गए दो गोली
आगरा के विजय नगर में बुधवार को दिनदहाड़े भाजपा नेता को बदमाशों ने गोली मार दी. भाजपा नेता अपने घर के बाहर खड़े थे तभी बाइक पर दो युवक आए और दो गोली मार गए. गोली लगने से भाजपा नेता बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हें गंभीर हालत में एसएन में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और हमलावरों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
ये है पूरा मामला
विजय नगर की नगला धनी में भाजपा नेता राकेश कुशवाह अपने परिवार के साथ रहते हैं. राकेश कुशवाह अपने मकान का निर्माण कार्य करा रहे हैं. दोपहर करीब ढाई बजे वह अपने घर के बाहर खड़े थे और मजदूर काम कर रहे थे. तभी बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे और उन्होंने राकेश कुशवाह को दो गोली मार दी. इसके बाद हमलावर फरार हो गए. गोली राकेश के पेट और बाजू पर लगी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायल भाजपा नेता को एसएन में भर्ती कराया है. पुलिस हमलावरों की तलाश में लग गई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
छह साल पहले पिता की हुई थी हत्या
राकेश कुशवाह के पिता मथुरा प्रसाद की भी छह साल पहले हत्या की गई थी. हत्या में राकेश की बहन का हाथ निकला था और उसने एक करोड़ रुपये के लिए दोस्त सर्वेश के साथ मिलकर पिता की हत्या कराई थी. मथुरा प्रसाद को जमीन बेचने से एक करोड़ रुपये मिला था और उसमें से वह रकम मांग रही थी. मथुरा प्रसाद ने देने से मना कर दिया था तो इस पर बेटी ने दोस्त के साथ मिलकर पिता की हत्या कर एक करोड़ लूट का प्लान बनाया था.