आगरालीक्स…आगरा में गोपालकों और गौर विज्ञान अनुसंधान केंद्र पर काम कर रहे मजदूरों को बांटे कंबल और गर्म वस्त्रों…
बिभब एग्जॉटिका की तरफ से निरंतर शानदार कार्यक्रम किये जा रहे हैं इसी क्रम में सोसाइटी निवासीगणों की ओर से आज फरह, मथुरा स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय गौ विज्ञान अनुसंधान केंद्र पर वहां काम कर रहे गोपालक, वहां हो रहे निर्माण में लगे हुए मजदूर वह उनके परिवारिजनों को कंबल व गर्म वस्त्रो का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रचारक महेंद्र, केंद्र के व्यवस्थापक हरि शंकर, मथुरा जिले के जिलाधिकारी, एसएसपी, अखिल भारतीय गोसेवा प्रमुख अजीत महापात्रा, प्रख्यात होम्योपैथिक चिकित्सक प्रोफेसर कैलाशचंद सारस्वत, बाग फरजाना के पार्षद शरद चौहान, बिभब एग्जॉटिका से अध्यक्ष विनय सिंह, कोषाध्यक्ष कुंज बिहारी बंसल, संरक्षक सीताराम, पूर्व पार्षद लक्ष्मण सिंह, रमेश मुंजाल एवं अनेक स्थानीय कार्यकता व केंद्र के व्यवस्थापक उपस्थित रहे।