आगरालीक्स…आगरा में पुस्तक प्रेमियों के लिए खुला स्पेशल कैफे. किताबें ही किताबें. आगरा के साहित्यकारों की भी 100 से अधिक किताबें.…जानिए क्या है खासियत
आगरा के साहित्यकारों के लिए स्पेशल कैफे खोला गया है. यह कैफे भावना मल्टीप्लैक्स कारगिल चौराहा पर निखिल पब्लिशर्स द्वारा खोला गया है. निखिल बुक कैफे नाम से इस कैफे में आगरा के साहित्यकारों को अपना एक स्थान मिला है जहां वह गोष्ठियां भी आयोजित कर सकते हैं और बैठकें भी. यही नहीं यहां से आप साहित्यिक और गैर साहित्यिक पुस्तकें ले सकते हैं, उन्हें पढ़ सकते हैं और अपनी पुस्तकों का यहां विमोचन भी कर सकते हैं.
इस कैफे का शुभारंभ सेंट जॉन्स कॉलेज की रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ. शशि सिंह ने किया. निखिल पब्लिशर्स के एमएम शर्मा ने बताया कि इस प्रकार के कैफे बड़े—बड़े शहरों में होते हैं, आगरा में पहली बार इस प्रकार का प्रयास किया गया है. आगरा के साहित्यकारों और कवियों की यहां सौ से अधिक किताबें प्रदर्शित हैं.