World Test Championship: High voltage match between India and Australia
Agra news: In the new scrap policy, eight centers will be established in the state including Agra, 15 year old vehicles will be dumped
आगरालीक्स…आगरा को नई स्क्रैप नीति में एक सेंटर मिला। स्क्रैप सेंटर पर सबसे पहले 15 साल पुराने सरकारी वाहन डंप करने की प्रक्रिया शुरू होगी। प्रदेश के इन जिलों में बनेंगे सेंटर।
सरकारी वाहन सबसे पहले किए जाएंगे डंप

स्क्रैप पॉलिसी एक अप्रैल से पूरे देश में लागू हो गई है। यूपी में भी इसे तत्काल प्रभाव से लागू किया है और आठ सेंटर स्थापित किए हैं। इन स्क्रैप सेंटर पर पॉलिसी के तहत 15 वर्ष पुराने वाहनों को तीन चरणों में लागू किया जाएगा।
कॉमर्शियल और फिर निजी वाहन होंगे डंप
पहले चरण में सरकारी, दूसरे चरण में कॉमर्शियल वाहन और तीसरे चरण में निजी वाहनों को शामिल किया जाएगा।
वाहन मालिकों को मिलेगी उचित कीमत
इस पॉलिसी को यूपी में तत्काल प्रभाव से लागू किया जा चुका है। स्क्रैप सेंटर पहुंचने वाले वाहनों की उचित कीमत उनके मालिकों को अदा की जाएगी।
इन जनपदों में बने स्क्रैप सेंटर
प्रदेश के आठ जनपदों में स्क्रैप सेंटर स्थापित कर किए गए हैं। इसमें गौतम बुद्ध नगर और बुलंदशहर में दो-दो, आगरा, अमरोहा, गाजियाबाद और रामपुर में एक-एक स्क्रैप सेंटर स्थापित किया गया है।
1.9 लाख वाहन डंप करने की योजना
योजना के तहत कुल 1.9 लाख वाहनों डंप किया जाना है। आगरा के अलावा अभी अलीगढ़ में स्क्रैप सेंटर की स्थापना का प्रस्ताव अभी पास नहीं हो सका है।