आगरालीक्स. आगरा में सीए की बेटी से 7.59 करोड़ की ठगी के मामले में स्वदेश वर्मा उर्फ गागा को फरीदाबाद पुलिस ने रिमांड पर लिया, चीन, नेपाल, दुबई से जुड़े तार, आगरा लेकर आई, करीबियों की जुटाई जा रही जानकारी। ( Agra News : Businessman in police custody in Rs 7.59 crore fraud by Faridabad Police)
फरीदाबाद सेक्टर 15 निवासी सीए प्रमोद गुप्ता की बेटी प्रियांशी गुप्ता ने साइबर सेल में 7.59 करोड़ की ठगी का मुकदमा दर्ज कराया था, इस मामले मं पुलिस ने गिरोह के 16 आरोपियों को अरेस्ट किया था। इसी मामले में फरीदाबाद पुलिस ने आगरा के खंदारी क्षेत्र के रहने वाले एमीनेंट अपार्टमेंट निवासी स्वदेश वर्मा उर्फ गागा को रिमांड पर लिया है।
पुलिस गागा को लेकर आगरा आई, यहां पुलिस ने सुबूत जुटाए। फरीदाबाद पुलिस आयुक्त के जनसंपर्क अधिकारी यशपाल सिंह यादव का मीडिया से कहना है कि गागा को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।