Agra News : Businessman lodge FIR against Bullion trader & his Family #agra
आगरालीक्स… आगरा में कार डेकोरेशन का काम करने वाले व्यापारी ने इलाइची और बुलियन कारोबारी के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, पूरा परिवार नामजद।
आगरा के सदर थाने में कार डेकोरेशन का काम करने वाले व्यापारी संजीव मित्तल ने मुकदमा दर्ज कराया है, मुकदमे में विजय नगर कॉलोनी के एक इलाइची और बुलियन कारोबारी और उनके परिवार को नामजद किया है।
धोखाधड़ी के लगाए आरोप
व्यापारी संजीव मित्तल ने दर्ज कराए मुकदमे में आरोप लगाए हैं कि विजय नगर कॉलोनी के रहने वाले इलाइची और बुलियन कारोबारी ने उन्हें 12 प्रतिशत मुनाफा दिलाने का झांसा दिया और अपनी कंपनी में 25 लाख रुपये का निवेश करा लिया। पहले कुछ पैसे दिए, बाद में फैसा देने से मना कर दिया, तगादा करने पर मारपीट की गई, जान से मारने की धमकी दी। एसीपी सदर पियूष कांत राय के अुनसार मुकदमे में साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।