Agra News: Car accident in Agra, one killed, five injured…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में कई लोगों से टकराकर कार पेड़ से टकराई. एक्सीडेंट में एक की मौत..पांच घायल
आगरा में शमसाबाद मार्ग पर एक कार कई लोगों को चपेट में लेने के बाद पेड़ से टकरा गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि पांच घायल हुए हैं. एक्सीडेंट के बाद लोगों ने कार में बैठे लोगों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

घटना शमसाबाद रोड की है. रेलवे पुल के पास एक कार तेज गति से शमसाबाद की तरफ आ रही थी. तभी कार में सामने अचानक से एक साइकिल आ गई जिससे टकराने के बाद कार एक टैम्पों से टकराई और फिर सड़क पर बेर बेच रहे एक ठेल वाले को टक्कर मारते हुए बुरी तरह से पेड़ से टकरा गई. एक्सीडेंट के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. लोग मौके पर दौड़े और उन्होंने कार में बैठे लोगों को बाहर निकाला. किसी तरह सभी को बाहर निकाला गया. सूचना पर फतेहाबाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई तथा घायलों को अस्पताल भिजवाया गया. हादसे में संदीप पुत्र सुमथचंद्र निवासी काजीपाड़ा की मौत हो गई. वहीं साइकिल सवार, ठेल वाले और तीन कार सवार गंभीर रूप से घायल हुए हैं.