Varanasi court orders sealing of area after petitioner claims Shivling’
Agra News: Chamunda Devi temple will not be shifted from Raja ki Mandi station, Temple committee issued letter…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के राजा की मंडी रेलवे स्टेशन से अब स्थानांतरित नहीं होगा मंदिर. मंदिर प्रबंधन ने लैटर जारी कर हिंदूवादी संगठनों से कहा—विरोध प्रदर्शन न करें…
आगरा में मां चामुंडा देवी मंदिर को स्थानांतरित नहीं किया जाएगा. यह कहना है मां चामुंदा देवी मंदिर के प्रबंधन का. मंदिर प्रबंधन ने सोमवार को एक लैटर जारी किया जिसमें कहा गया कि राजा मंडी रेलवे स्टेशन स्थित मां चामुंडा देवी मंदिर एवं रेल प्रशासन के बीच उत्पन्न विवाद संबंध में जिला प्रशासन एवं रेल प्रशासन द्वारा समाचार पत्रों के माध्यम से स्पष्ट कर दिया है कि मां चामुंडा देवी मंदिर को कहीं भी स्थानांतरित नहीं किया जाएगा. इस आश्वासन के बाद प्रबंध एवं सेवा समिति मां चामुंडा देवी मंदिर द्वारा अपना विरोधप्रदश्रन आदि स्थगित कर दिया गया है.

लैटर में आगे लिखा गया है कि सभी हिंदूवादी संगठन तथा आम जनता से भी आग्रह है कि वे भी अपना विरोध प्रदर्शन आदि सभी गतिविधियां स्थगित कर दें. कोई भी बिना कमेटी की सहमति के अपना कोई वक्तव्य जारी न करे. जिला प्रशासन एवं रेल प्रशासन के साथ बैठकर समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा.