Woman dies after getting trapped in generator in band…#etahnews
Agra News: Chances of cloud, rain and strong storm again in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में फिर से बादल, बारिश और तेज आंधी की आसार. जानिए मौसम का पूरा अपडेट
आगरा में दो दिन तेज धूप और तापमान बढ़ने के बाद अब एक बार फिर से मौसम विभाग ने बारिश के आसार जताए हैं. मौसम विभाग के अनुसार आगरा में फिर से बादल छाने, बारिश होने और तेज आंधी चलने की संभावनाए हैं. इसका असर तापमान पर भी पड़ेगा और थोड़ी कमी आएगी. बता दें कि मार्च माह में बादल छाने, बारिश होने के कारण मौसम अभी तक ठंडा बना रहा लेकिन दो दिन से आसमान साफ रहा और दिन में तेज धूप निकली जिसके कारण तापमान में बढ़ोतरी हुई.

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को आगरा का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के पास रहा. मौसम विभाग के अनुसार एक अप्रैल के बाद से मौसम सामान्य होगा और तापमान में भी तेजी से बढ़ांेतरी होगी.