Video: Cow collided with Vande Bharat train during trail from Agra to Delhi…#agranews
आगरालीक्स…आगरा से 160 किमी. की स्पीड से दिल्ली के लिए दौड़ रही वंदे भारत ट्रेन का कैटल गार्ड क्षतिग्रस्त, आधा घंटा खड़ी रही ट्रेन, वीडियो के लिए क्लिक करें
आगरा के कैंट स्टेशन से नई दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन के बीच ट्रायल के लिए दौड़ रही वंदे भारत ट्रेन से एक गाय टकरा गई. होडल के पास यह हादसा हुआ जिसके कारण ट्रेन का कैटल गार्ड क्षतिग्रस्त हो गया. गाय के टकराने से करीब आधा घंटा तक ट्रेन कोसीकलां-होटल के बीच खड़ी रही. इस ट्रेन के साथ हुई इस घटना ने रेलवे अधिकारियों को सांसत में डाल दिया.

आज दोपहर 3 बजकर 04 मिनट पर आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर वंदे भारत ट्रेन दिल्ली के लिए ट्रायल पर निली लेकिन जब ट्रेन कोसीकलां से होडल के बीच जा रही थी तभी ट्रैक के पास घूम रहे बेसहारा गोवंश के झुंड की एक गाय ट्रेन से टकरा गई जिससे तेज आवाज हुई. चालक ने ट्रेन की गति कम करके उसे रोका. गाय के टकराने से इंजन का कैटल गार्ड क्षतिग्रस्त हो गया. रेलकर्मियों ने कैटल गार्ड में फंसे गाय के अवशेष. यहां से ट्रेन करीब आधा घंटा खड़ी होने के बाद निजामुद्दीन के लिए रवाना हुई. इस बारे में रेलवे अधिकारियों का कहना है कि गाय के टकराने पर ट्रेन को रोका गया था. सबकुछ क्लियर होने के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया.