आगरालीक्स…आगरा में ड्रिंक एंड ड्राइव करने वालों की चेकिंग तेज. चौराहों पर एक्टिव हुई पुलिस..
आगरा में नये साल के जश्न में ड्रिंक एंड ड्राइव करने वालों की नये साल की सुबह हवालात में ही होगी. आगरा के चौराहों पर पुलिस एक्टिव हो गई है. वाहन चालकों की चेकिंग की जा रही है. 9 बजे के बाद से शहर के होटल्स, रेस्टोरेंट्स और रूफटॉप्स के साथ क्लब्स में पार्टी शुरू हो गई हैं. इन जगहों पर देश के नामी गिरामी बैंड्स और डीजे आए हुए हैं. कॉकटेल और मॉकटेल के साथ नये साल का स्वागत डांस और उत्साह के साथ किया जाएगा लेकिन आगरा की सड़कों पर पुलिस तैनात हो गई है जो कि जश्न में डूबकर नियमों की अनदेखी करने वालों पर सख्ती बरतेगी. आगरा में 100 स्थानों पर पुलिस तैनात है.
आज रात को अगर कोई व्यक्ति नशे में चूर होकर या फिर नियमों का पालन न करते हुए पुलिस को दिखा तो उसकी नई साल की सुबह हवालात में होगी. 100 प्वाइंट्स बनाए गए हैं जहां पुलिस की चेकिंग रहेगी. बैरियर लगाकर पुलिस तैनात रहेगी और यातायात के नियमों का पालन न करने वालों और नये साल के जश्न में हुड़दंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. तेज गति और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भी कार्रवाई होगी. बस और रेलवे स्टेशनों के पास भी चेकिंग की जाएगी.
इन चौराहों पर होगी सबसे अधिक सख्ती
फतेहाबाद रोड के हर चौराहों के अलावा एमजी रोड के हर चौराहा और हाइवे के चौराहों पर सबसे अधिक पुलिस तैनात रहेगी. इसके अलावा शहर की पॉश कॉलोनियों के बाहर भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.