Agra News : Clash between Class 9th & 10th Student of Jawahar Navodaya Vidhyalaya, Kolara Kalan Agra #agra
आगरालीक्स …आगरा के नवोदय विद्यालय के 9 वीं और 10 वीं के छात्रों के बीच निकले लाठी डंडे, छात्रों को हास्टल से भेजा घर, बिगड़ी स्थिति।

आगरा में कोलारा कलां में जवाहर नवोदय विद्यालय है। यह आवासीय विद्यालय है और कक्षा छह के बाद प्रवेश परीक्षा से छात्रों को प्रवेश दिया जाता है, निशुल्क पढ़ाई होती है। नवोदय विद्यालय, कोलारा कला में शनिवार को कक्षा नौ और 10 वीं के छात्रों में विवाद हो गया।
निकाल लिए लाठी डंडे
बताया जा रहा है कि कक्षा नौ के छात्रों पर 10 वीं छात्र रौब छाड़ रहे थे इसे लेकर विवाद शुरू हुआ और इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से लाठी डंडे निकल आए। कॉलेज प्रशासन ने दोनों पक्षों को शांत कराया इसके बाद भी हालात में कोई सुधार नहीं हुआ। नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य अखिल उपाध्याय ने बताया कि अभी कक्षा नौ और 10 वीं के छात्रों को उनके अभिभावकों के साथ घर भेज दिया है, दोनों पक्षों में सुलह करा दी जाएगी।
चल रही परीक्षाएं, अभिभावक परेशान
नवोदय विद्यालय में परीक्षाएं चल रही हैं, ऐसे में परीक्षा दिलवाने के लिए अभिभावकों को बच्चों को घर से स्कूल लेकर आना पड़ रहा है। इससे अभिभावक भी परेशान हैं।