आगरालीक्स ….आगरा में पर्यटकों को ताजमहल तक पहुंचने के लिए पसीना बहाना पड़ रहा है, गोल्फ कार्ट में बैठने के लिए महिला पर्यटकों में जमकर लात घूंसे चले। 625 पर्यटकों पर एक गोल्फ कार्ट।
आगरा घूमने आ रहे पर्यटकों को भीषण गर्मी में पसीना पसीना होना पड़ रहा है। शिल्पग्राम और नीम तिराहा से ताजमहल तक पर्यटक गोल्फ कार्ट से जाते हैं, गोल्फ कार्ट में बैठने के लिए मारामारी मची हुई है। इसके लिए एडीए द्वारा 40 गोल्फ कार्ट संचालित की जा रही है। ताजमहल के पूर्वी गेट पर पहुंचने के लिए शिल्पग्राम से 20 गोल्फ कार्ट चलाई जाती हैं जकि पश्चिमी गेट के लिए नीम का तिराहा से गोल्फ कार्ट चल रही हैं। मगर, पर्यटकों की संख्या अधिक है। रविवार को 28 हजार से ज्यादा पर्यटक ताजमहल देखने के लिए पहुंचे।
गोल्फ कार्ट में सीट के लिए भिड़े पर्यटक
रविवार को छुटटी के चलते पर्यटकों की संख्या ज्यादा रही। नीम तिराहा से ताजमहल पश्चिमी गेट तक गोल्फ कार्ट से जाने के लिए मारामारी मची रही। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इसी दौरान गोल्फ कार्ट में सीट को लेकर दोपहर तीन बजे महिला पर्यटकों में लात घूंसे चल गए। पर्यटकों की संख्या अधिक होने से 625 पर्यटक पर एक गोल्फ कार्ट है।