आगरालीक्स…आगरा में आज फिर बढ़े कोरोना मरीज. घटते—घटते कोरेाना मरीजों की संख्या दो दिन से बढ़ने लगी. प्रशासन ने जारी किया आज का अपडेट
आगरा में यूं तो कोरोना संक्रमण पर पूरी तरह से नियंत्रण हैं और इसको लेकर फिलहाल कोई गाइडलाइंस या नियमों की पाबंदी भी नहीं है लेकिन इसके बावजूद दो दिन से अचानक आगरा में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ने लगा है. रविवार की तरह सोमवार को भी आगरा में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी है. प्रशासन द्वारा इसका अपडेट जारी किया गया है जिसके अनुसार बीते 24 घंटे में आगरा में 1329 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें से 5 नये कोरोना मरीज आगरा में मिले हैं. इससे पहले रविवार को आगरा में 7 नये कोरोना पॉजिटिव मिले थे. आगरा में फिलहाल कोरोना संक्रमितों की संख्या 19 है.
इससे पहले रविवार को 7 नये कोरोना पॉजिटिव मिले थे . सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने अनुसार, आस्ट्रेलिया के रहने वाले 32 और 30 साल के कपल ताजमहल देखने के लिए नौ जून को आगरा आए। आगरा के एक फाइव स्टार होटल में ठहरे हुए हैं. होटल में आस्ट्रेलिया से आए युवक के सैंपल लिए गए, रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनकी पत्नी की भी कोरोना की जांच कराई गई. उनकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम होटल पहुंची और विदेशी कपल के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए गए हैं.