Agra News: Counseling given to childless couples in health camp…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के श्रीएमएस अस्पताल में लगा स्वास्थ्य शिविर. 100 के करीब निसंतान दंपत्तियों को डॉ. महिमा उपाध्याय ने दिया परामर्श
द गायनिक एंड फर्टिलिटी क्लीनिक आगरा की ओर से आगरा की प्रख्यात स्त्री एवं बांझपन रोग विशेषज्ञ डॉ महिमा उपाध्याय ने फतेहाबाद स्थित श्री एमएस अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस दौरान तकरीबन 100 नि:संतान दंपत्तियों एवं महिलाओं ने परामर्श लिया। मरीजों को विभिन्न प्रकार की संबंधित जांचों एवं दवाईयों पर अतिरिक्त छूट दी गई।

डॉ. महिमा उपाध्याय ने बताया कि बांझपन महिलाओं में ही नहीं पुरुषों में भी होता है। मगर पुरुष अपनी जांचे कराने से हिचकते हैं। अगर समय से लोग इलाज कराएं तो हर घर में किलकारी गूंज सकती है। डॉ. महिमा उपाध्याय पिचले 6 माह से हर हफ्ते ऐसे स्वस्थ शिवरो का योजना कर रही हैं तथा आगरा की जनता को स्वस्थ लाभ दे रही हैं. उनका यह प्रयास आगे भी जरा रहेगा