आगरालीक्स…Agra News : आगरा में लव मैरिज के बाद युवती का तीन दिन तक शव घर में रखा रहा, पुलिस ने कंधा दिया इसके बाद अंतिम संस्कार किया गया। जानें। ( Agra News : Cremation of women after three days#Agra )
नई आबादी, जगदीशपुरा के रहने वाली संजू ने 5 साल पहले अछनेरा बड़ी बस्ती के जितेंद्र से हुई थी। 26 मार्च को संजू का शव ससुराल में फंदे से लटका मिला था, पुलिस ने 27 मार्च को पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया। शव अछनेरा पहुंचा तो संजू के परिवार वालों ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। ससुरालीजन भाग गए, पुलिस को सूचना दी। अछनेरा में केस दर्ज न होने पर परिजन शव को बोदला मायके में ले आए। लेकिन मुकदमा न होने तक अंतिम संस्कार नहीं किया।
पुलिस ने कंधा दिया और बेटे को खोजकर दिलवाई मुखाग्नि
संजू का शव मायके में रखा रहा, पुलिस ने अछनेरा थाने में पति जितेंद्र, ससुर, देवर और ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद उनके बेटे की पुलिस ने तलाश की, पुलिस ने कंधा दिया और श्मशान घाट लेकर गए। इसके बाद बेटे से अंतिम संस्कार कराया।