आगरालीक्स…फिरोजाबाद पहुंची क्रिकेटर सोनम यादव. अंडर 19 टी20 विश्वकप चैम्पियन टीम में थी शामिल. एक दिन पहले ही सचिन तेंदुलकर ने किया था सम्मान
साउथ अफ्रीका में हुए पहले अंडर19 वुमने टी20 विश्वकप में चैम्पियन बनी भारतीय टीम में शामिल फिरोजाबाद की सोनम यादव गुरुवार को अपने घर टूंडला के राजा का ताल पहुंची. यहो सोनम यादव का भव्य स्वागत किया गया. कार में रोड शो निकाला गया. जगह—जगह लोगों ने सोनम का स्वागत किया. इस दौरान सोनम ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.

सोनम जैसे ही टूंडला टोल पर पहुंची तो वहां स्वागत को सैकड़ों लोग पहुंच गए. टोल से ही कार में सोनम को बिठाकर रोड शो की शुरुआत की गई और इस दौरान सोनम का रोड शो जहां भी पहुंची वहां वहां उनका स्वागत हुआ. सोनम ने मौनी बाबा आश्रम पर जाकर दर्शन किए और इसके बाद वह अपने घर पहुंची. इस दौरान पुलिस फोर्स भी तैनात रहा.