Agra News: Demand for action against missionary schools for ordering food items from children…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में मिशनरी स्कूलों ने बच्चों से मंगवाया आटा, तेल, बेसन. न लाने पर 250 ग्राम अखरोट का जुर्माना. कार्रवाई की मांग…
आगरा में मिशनरी स्कूलों द्वारा क्रिसमस शेयर के नाम पर बच्चों से आटा, तेल, बंसन मंगवाने का आरोप लगाया गया है. ये चीजें न लाने पर 250 ग्राम अखरोट का जुर्माने की भी बात सामने आई है. इस मामले के सामने आने के बाद आगरा में प्रोग्रेसिव एसोसिएशन आफ पैरेंट्स अवेयरनेस (पापा) संस्था ने बीएसए और डीआईओएस को ज्ञापन देकर स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. ऐसा न करने पर विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी भी संस्था की ओर से दी गई है.
बीएसए और डीआईओएस को दिए गए ज्ञापन में पापा संस्था के संयोजक दीपक सरीन ने आरोप लगाया कि सेंट एंथनी पब्लिक स्कूल और सेंट पैट्रिक्स स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से आटा, तेल, बेसन, नहाने का साबुन मंगवाया जा रहा है. इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के पैरेंट्स की ओर से पापा संस्था के व्हाट्सअप ग्रुप पर शिकायत की गई है. स्कूलों की ओर से यह सब क्रिसमस शेयर के नाम पर मंगवाया जा रहा है. आरोप ये भी है कि ये सामान न लाने पर 250 ग्राम अखरोट का जुर्माना लगाया जाएगा.

संस्था के जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह और संगठन प्रभारी डॉ. वेदांत राय ने कहा कि सभी बच्चों से धर्म विशेष के त्योहार के नाम पर सामान मंगवाना गलत है. इस मामले में बीएसए प्रवीण तिवारी का कहना है कि बच्चों से खाद्य सामग्री मंगवाने की शिकायत मिली है. जांच के निर्देश दिए गए हैं. डीआईओएस का कहना है कि जांच की जा रही है.