Agra News : Demand of Underground Metro track on Mg Road #agra
आगरालीक्स …….आगरा की लाइफ लाइन एमजी रोड पर एलिवेटेड की जगह भूमिगत मेट्रो के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सांसद, मेयर, विधायक के साथ मिलेंगे दुकानदार और स्थानीय लोग।

एमजी रोड पर एलिवेटेड मेट्रो ट्रैक बनाने का काम शुरू हो चुका है, दुकानदार और स्थानीय लोग इसका विरोध कर रहे हैं। एमजी रोड पर भूमिगत मेट्रो ट्रैक बनाने की मांग की जा रही है। इसे लेकर मंगलवार को जयपुर हाउस स्थित कारोबारी विजय गोयल के आवास पर बैठक हुई। इसमें जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए।
मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे लोगों की समस्या
बैठक में केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल की अध्यक्षता में सभी जनप्रतिनिधियों के साथ लखनऊ में मुख्यमंत्री से मिलने का समय लेने की बात की। बैठक में सांसद राजकुमार चाहर, महापौर हेमलता दिवाकर, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, धर्मपाल सिंह चौहान, बाबूलाल चौधरी, पक्षालिका सिंह भदावर, एमएलसी विजय शिवहरे, दर्जा प्राप्त मंत्री राकेश गर्ग ने एक सुर में कहा कि भूमिगत मेट्रो के पक्ष में अपनी बात रखी और कहा की हम आगरा के एमजी रोड को बर्बाद होते नही देखेंगे।
एलिवेटेड ट्रैक से होगा नुकसान
सुनील विकल ने एलिवेटेड मेट्रो के नुकसान के साथ साथ भूमिगत मेट्रो के फायदे भी बैठक में जनप्रतिनिधियों को गिनाए। विपुल बंसल, पूरन डावर, संजय बंसल, अशोक कुलश्रेष्ठ, केशव शर्मा, प्रमोद चौहान, पंकज कुलश्रेष्ठ, वाई के गुप्ता, सुनील अग्रवाल, सरजू बंसल, राजेश हेमदेव, दिनेश पचौरी, आयुष कांत, आशीष अग्रवाल, स्पर्श बंसल आदि मौजूद रहे।