Agra News : Dispute for property owners of Sahitaya Prakashan Company Agra #agra
आगरालीक्स …आगरा के दो कारोबारी भाईयों में विवाद तूल पकड़ा ता रहा है, छोटे भाई ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर मदद मांगी है, वीडियो के लिए क्लिक करें। जानें पूरा मामला।

आगरा में सर्विस रोड आगरा दिल्ली हाईवे पर साहित्य प्रकाशन कंपनी है। इसे राजीव बंसल और उनके छोटे भाई संजय बंसल संचालित कर रहे हैं। इस प्रोपर्टी को लेकर 16 अगस्त को राजीव बंसल और संजय बंसल में विवाद हो गया था, मारपीट के भी आरोप लगाए गए थे।
एक मिनट 28 सेंकेड का वीडियो वायरल
संजय बंसल ने रविवार रात को सोशल मीडिया पर एक मिनट 28 सेकेंड का एक वीडियो अपलोड किया। इस वीडियो में उन्होंने आरोप लगाए हैं कि रविवार रात 11 बजे करीब 10 12 लोग उनकी फैक्ट्री पर पहुंचे, गार्ड से उन्होंने अभद्रता कर फैक्ट्री पर कब्जा करने की कोशिश की, गार्ड से सूचना मिलने पर यूपी 112 नंबर पर कॉल की। पुलिस के पहुंचने से पहले ही लोग वहां से भाग गए, उन्होंने हाथ जोड़कर मदद मांगते हुए वीडियो अपलोड किया है।
पुलिस का यह है कहना
इस मामले में थाना न्यू आगरा के इंस्पेक्टर राजीव कुमार का कहना है कि दोनों भाईयों के बीच प्रोपर्टी का विवाद चल रहा है, दोनों भाई एक ही बिल्डिंग में रहते हैं, बड़े भाई राजीव बंसल सीढ़ियों पर बेल्डिंग करा रहे थे, छोटे भाई राजीव बंसल ने इसका विरोध किया इसे लेकर विवाद हो गया। दोनों को समझा दिया गया, इससे पहले हुए विवाद में दोनों को पाबंद कर दिया गया था।