Agra News : No Entry of Vehicle between Guru Dwara Guru ka Taal to Sikandara Sabji Mandi in Agra #agra
आगरालीक्स …आगरा में गुरु द्वारा गुरु का ताल से सिकंदरा सब्जी मंडी तक कोई वाहन नहीं चलेगा, देखें रूट डायवर्जन, नहीं तो फंस जाएंगे जाम में।
आगरा में सावन के तीसरे सोमवार पर श्री कैलाश मंदिर मेला है। रविवार रात से ही मेला में भीड़ उमड़ने लगी है। कामायनी हॉस्पिटल से आगे कैलाश मंदिर मोड़ तक सड़क पर दोनों तरफ स्टॉल लगी हैं, डीजे सिस्टम के साथ ही गानों में लोग नाच रहे हैं। पूरे रोड पर भीड़ है। इसे देखते हुए सोमवार सुबह से मेला समाप्त होने तक गुरु द्वारा गुरु के ताल से सिकंदरा सब्जी मंडी तक सभी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी है। वाहनों के लिए रूट डायवर्जन किया गया है।