आगरालीक्स …आगरा में कारोबारी परिवार की बहू के घूंघट न करने से बखेड़ा, ससुर बोले ट्रस्ट को सौंप देंगे पूरी संपत्ति।
आगरा के कमला नगर के रहने वाली कारोबारी के बेटे की शादी 14 साल पहले फिरोजाबाद से हुई, उनके एक नाती है। छह महीने पहले से घर में विवाद बढ़ गया, रविवार को यह मामला परिवार परामर्श केंद्र पर पहुंचा।
घूंघट न करने पर शुरू हुआ विवाद
परिवार परामर्श केंद्र में पहुंची बहू ने कहा कि सास घूंघट न करने पर ताने मारती हैं, पैर न दबाओ से टिप्पणी करती हैं। शादी के इतने साल बाद अगरा घूंघट ना करें तो उससे क्या परेशानी हो सकती है लेकिन वे मानती नहीं हैं। पति भी साथ नहीं देता है। इससे छह महीने पहले वे ससुराल से मायके आ गई।
नहीं मिला बहू का सुख
कारोबारी परिवार ने भी अपना पक्ष रखा कहा कि बाहर का कोई व्यक्ति आए तो घूंघट करने के लिए कहा जाता है लेकिन बहू घूंघट नहीं करती है। अभी तक बहू का सुख नहीं मिला है। इसलिए अपनी संपत्ति ट्रस्ट को दान कर देंगे। इस मामले में समझौते कराने के प्रयास किए गए लेकिन समझौता नहीं हुआ। काउंसलर अमित गौड़ का कहना है कि मामले में समझौता न होने पर मुकदमे के आदेश दिए गए हैं।